1.Pan Card Or Aadhaar Card

1.Pan Card Or Aadhaar Card

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते टाइम आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को अपने साथ रखना चाहिए तथा आपका पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।  

2.Form 26AS

2.Form 26AS

ITR फाइल करने से पहले आपको अपने पास फॉर्म 26As चेक करना बहुत जरुरी है इसमें आपके सभी फाइनेंसियल ट्रांज़ैक्शन की जानकारी होती है।  

3.Form 16

3.Form 16

अगर आप सैलरीड पर्सन है तो आपको अपनी ITR फाइल करने से पहले फॉर्म 16 अपने पास जरूर रखें क्युकी ITR में सैलरी और इसकी डिडक्शन की डिटेल्स फॉर्म 16 के हिसाब से देनी होती है।  

4.TDS Certificate

4.TDS Certificate

अगर आपका टीडीएस काटा जाता है तब आपको टीडीएस की एंट्री चेक करने के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट भी अपने पास रखना चाहिए। 

5.Bank Statment

5.Bank Statment

ITR फाइल करने से पहले आपको अपने सभी बैंक स्टेटमेंट की जानकारी ITR में देनी होती है। इसलिए अपने सभी बैंक के स्टेटमेंट अपने पास रखे 

6.Capital Gain Statment

6.Capital Gain Statment

अगर आप शेयर और म्यूच्यूअल फण्ड में ट्रेडिंग करते है तब आपको अपने पास कैपिटल गेन स्टेटमेंट जरूर रखना चाहिए।  

7.Home Loan के पेमेंट का स्टेटमेंट 

7.Home Loan के पेमेंट का स्टेटमेंट 

अगर आपने होम लोन लिया है तब आपको होम लोन का स्टेटमेंट अपने पास रखना चाहिए आप इस स्टेटमेंट के माध्यम से इंटरेस्ट और प्रिंसिपल अमाउंट का डिडक्शन ITr में क्लेम कर सकते है।  

8.सभी टैक्स चालान

8.सभी टैक्स चालान

अगर आपने एडवांस टैक्स पहले से जमा कराया है तब आपको इसके चालान अपने पास रखना चाहिए।  

9.Interest Certificate 

9.Interest Certificate 

अगर आपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में किसी प्रकार की फिक्स्ड डिपाजिट या स्कीम में निवेश किया है तब आप अपने बैंक से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट जरूर ले।  

10.80C To 80U की डिटेल्स 

10.80C To 80U की डिटेल्स 

80C से 80U में कोई भी प्रकार की डिडक्शन करना चाह रहे है तब आपको इनसे जुड़े प्रूफ के डाक्यूमेंट्स अपने पास जरूर रखे।  

इनकम टैक्स,जीएसटी,फाइनेंस,क्रिप्टोकोर्रेंसी और एकाउंटिंग से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Seekho Accounting को फॉलो करें 

SEEKHO ACCOUNTING

और वेबस्टोरी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें