Tally Kya Hai Kaise Sikhe || जाने पूरी जानकारी हिंदी में

Spread the love

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है सीखो एकाउंटिंग में। 

What is Tally in Hindi – आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायंगे की Tally Kya hai तथा Kaise Sikhe सकते है।

Tally Kya Hai Kaise Sikhe
Tally Kya Hai Kaise Sikhe

What is Tally in Hindi || Tally kya hai || Tally Course in Hindi || Tally kaise Sikhe

Tally kya hai

Tally एक प्रकार का एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमे क्लाउड वाइज एकाउंटिंग की जाती है। Tally के माध्यम से छोटे व्यापारी को अपने अकाउंट को मैनटेन करने में मदद मिलती है। टैली का उपयोग किसी व्यक्ति,कंपनी या फर्म द्वारा अपने माल के स्टॉक,माल पर किये गए सभी प्रकार के व्यय तथा सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन की जानकारी रखने के लिए किया जाता है। 

Tally सॉफ्टवेयर एक भारतीय कंपनी Tally Solutions Pvt. Ltd. के द्वारा बनाया गया है। टैली का हेड ऑफिस बंगलौर में स्थित है। टैली सबसे लोकप्रिय एकाउंटिंग सॉफ्वेयर है।

Tally Full Form in Hindi

Tally का फुल फॉर्म इंग्लिश में “Transactions Allowed in a Linear Line यार्ड” कहते है।  तथा हिंदी में इसको “लेन-देन एक रेखीय लाइन यार्ड में अनुमत ” कहते है।

टैली सॉफ्टवेयर की हिस्ट्री (Tally Softwear History in Hindi)

टैली सॉफ्टवेयर को गोयनका फॅमिली (श्याम सुन्दर गोयनका तथा पुत्र भारत गोयनका) के द्वारा 1981 में तैयार किया गया था।

टैली सॉफ्टवेयर के मालिक श्याम सुन्दर गोयनका 1981 से पहले एक और कंपनी के मालिक थे यह कंपनी प्लांट,टैक्सटाइल्स मिलो के कच्चा माल तथा मशीनो के पार्ट्स का निर्माण करती थी जिसके लिए श्याम सुन्दर जी को एक ऐसे एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत थी जो कंपनी के सभी प्रकार के एकाउंट्स के कार्य कर सके।

इस बारे में उन्होंने अपने बेटे से बात की तब उनके पुत्र भारत गोयनका ने एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बनाया इसके पहले वर्शन का नाम पयूटोनिक्स दिया गया इसमें तब कुछ ही फीचर्स थे।

वर्ष 1988 में पहले इसका नाम Tally रखा गया। फिर साल 1999 में इसका नाम Tally Solutions रखा गया। इसके बाद 2006 में Tally का 8.1 तथा 9 version को लॉन्च किया गया।

2009 में Tally ERP 9 को लॉन्च किया गया। इसके बाद 2015 में कंपनी द्वारा टैक्सेशन फीचर के साथ Tally ERP का 9.5.0 Version को लॉन्च किया गया। इसके बाद और भी Version अपडेट आते गए अभी वर्तमान में 6.6.3 Version चल रहा है।

2020 में कंपनी ने Tally Prime को लॉन्च किया गया तथा 2022 में Tally Prime का 2.0 Version लॉन्च किया गया।

Tally All Versions – टैली के वर्शन के प्रकार

Tally Version NameLaunch Year
Tally 3.01990
Tally 3.121991
Tally 4.01992
Tally 4.51994
Tally 5.41996
Tally 6.32001
Tally 7.22005
Tally 8.12006
Tally 9.02006
Tally ERP 92009
Tally Prime2020
Tally Prime 2.02022
What is Tally In Hindi

टैली कोर्स से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी

कोर्स नामTally
कोर्स की अवधि (Certificate)3-4 महीने
कोर्स की अवधि (Diploma)1-2 साल
कोर्स का प्रकारऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से
कोर्स की फीस3000/- से 10000/-
रोजगार क्षेत्रबैंकिंग,सीऐ फर्म,कॉरपरेट कंपनी आदि।
औसत सैलरी3-7 लाख वार्षिक
Tally Kya hai

टैली कोर्स करने के क्या-क्या फायदे है ?

 टैली कोर्स करने के बहुत सारे फायदे है जो निम्न प्रकार है।

  1. टैली को अच्छे से सीखने के बाद आप अकाउंटेंट की जॉब आराम से मिल जाती है।
  2. टैली करने के बाद आप पार्ट टाइम काम भी कर सकते है जैसे छोटे छोटे बिज़नेस के लिए रोज का 1 से 2 घंटे के रूप में।
  3. टैली अच्छे से सीखने के बाद आप अकाउंटेंट की सरकारी विभाग की जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है।
  4. अगर आपका बिज़नेस है तब आप अपने बिज़नेस का एकाउंट्स का काम खुद भी कर पाएंगे।
  5. आप किसी छोटी या बड़ी एजुकेशनल संस्था में tally के टीचर के रूप में भी काम कर सकते है।

टैली कोर्स में क्याक्या सिखाया जाता है ?

  1. टैली के कोर्स में आपको सबसे पहले टैली का बेसिक ज्ञान दिया जाता है जैसे एकाउंटिंग के रूल,कंपनी इन्फो,इन्वेंट्री इन्फो,एकाउंटिंग वाउचर आदि के बारे में बताया जाता है।
  2. इसके बाद आपको टैली में कंपनी बनाना,एकाउंटिंग लेजर तथा ग्रुप बनाना,स्टॉक आइटम बनाना,स्टॉक ग्रुप बनाना आदि सिखाया जाता है।
  3. इसके बाद आपको सभी प्रकार की एंट्री करना सिखाया जाता है जैसे बैंक,पेमेंट,रिसीप्ट,जर्नल,परचेस,सेल्स,डेबिट नोट,क्रेडिट नोट आदि।
  4. इसके बाद आपको हर लेजर को Reconciliation करना सिखाया जाता है।
  5. इन सब के साथ आपको टैली के शॉर्टकट भी धीरे धीरे सिखाये जाते है।

Tally Kaise Sikhe ?

टैली सीखने से पहले आपको अकाउंट में अच्छी पकड़ होना जरुरी है जिससे आपको सारी चीज़े जल्दी और आसानी से समझ आएगी आप अगर कॉमर्स बैकग्राउंड से नहीं है तब भी आप टैली सीख सकते है बस आपको टैली सीखने में थोड़ा अधिक टाइम लगेगा।

टैली को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आराम से सीख सकते है। आप टैली किसी अच्छे एजुकेशनल संस्थान से टैली का सर्टिफिकेशन कोर्स या डिप्लोमा भी कर सकते है।

आप घर बैठे भी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से टैली को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकते है यहाँ पर आपको कोई पैसा नहीं लगता है।

F&Q:

Q: टैली का कोर्स कितने दिन का होता है ?

Ans : टैली का कोर्स अगर आप सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते है तो यह कोर्स 3-4 महीने का होता है। और टैली का डिप्लोमा कोर्स 1-2 साल का होता है।

Q : टैली का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans : Tally का फुल फॉर्म : Transactions Allowed in a Linear Line Yards

निष्कर्ष : इस आर्टिकल में आपने जाना कि Tally Kya hai ? तथा Tally Kaise Sikhe सकते है।

इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी चीज़ समझ न आ रही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद हो, तो इससे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

यह भी पढ़े :


Spread the love

3 thoughts on “<strong>Tally Kya Hai Kaise Sikhe || जाने पूरी जानकारी हिंदी में</strong>”

Leave a Comment