Shiba Inu Coin In Hindi || जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Spread the love

Rate this post

नमस्कार दोस्तों

आज हम ऐसे कॉइन के बारे में बताने जा रहे है जो कुछ दिनों से बहुत सुर्खिया में आ रहा है।  जी हाँ आप सही पहचाने हम बात कर रहे Shiba Inu कॉइन की।  आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको Shiba Inu Coin से रिलेटेड सारी जानकारी शेयर करेंगे। 

Shiba Inu Coin in Hindi
Shiba Inu Coin in Hindi

Shiba Inu Coin Kya hai ?

Shiba Inu बिटकॉइन की तरह ही एक Decentralized क्रिप्टोकोर्रेंसी है।  Shiba Inu कॉइन को एक अनजान व्यक्ति ( Ryoshi ) ने Aug 2020 में डोज कॉइन किलर के नाम पर मजाक मजाक में बनाया गया था। डोज कॉइन की तरह ही Shiba Inu कॉइन भी एक meme कॉइन ही है। shiba Inu कॉइन का नाम एक जापानी कुत्ते के नाम पर रखा गया था।   

अभी वर्तमान समय में Shiba Inu एक meme कॉइन से बढ़कर काम कर रहा है। shiba Inu कॉइन का खुद का shibaswap भी है । shiba Inu कॉइन अभी वर्ल्डवाइड रैंकिंग 13 है। 

कितने Shiba Inu Coin (SHIB) प्रचलन में हैं ?

Shiba Inu की अधिकतम सप्लाई 1,000,000,000,000,000 SHIB है।  जिसमे से वर्तमान में, लगभग 549,063.28B SHIB Shiba inu Coin प्रचलन में है।

  • Total Supply : 589,735,030,408,323 ( Coinmarket के हिसाब से )
  • Circulating Supply : 549,063.28B SHIB ( Coinmarket के हिसाब से )

Shiba Inu coin से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • Shiba Inu Coin (SHIB) का ट्रेड नाम : ( SHIB )
  • Shiba Inu Coin (SHIB)) Rank  : #13
  • Shiba Inu Coin (SHIB)) कॉइन का सबसे वर्तमान रेट : ₹0.001035 (Indian Rupees) on 10 Aug 2022
  • Shiba Inu Coin (SHIB)) कॉइन का सबसे उच्चतर रेट :-₹0.007046 (Indian Rupees) on 28 OCT,2021
  • Shiba Inu Coin (SHIB)) कॉइन का सबसे निम्नतम रेट :- ₹0.000000006504 (Indian Rupees) on 1 SEP,2020
  • Shiba Inu Coin (SHIB) Market Cap :  ₹568,002,254,146 On 10 Aug 2022

Note : यह डाटा Coinmarketcap से लिया गया है।

Shiba Inu Coin (SHIB) भविष्य कैसा हो सकता है ?

अभी वर्तमान में shiba Inu कॉइन की सबसे ज्यादा हाईक बनी हुई है। सभी लोग shiba Inu को खरीदना चाहते है तथा खरीद भी रहे है। जब shiba Inu कॉइन लॉन्च हुआ था तब शीबा कॉइन सिर्फ एक meme कॉइन था।  लेकिन वर्तमान में shiba Inu कॉइन ने अपना बहुत बड़ा इकोसिस्टम बना लिया है।

अगर shiba Inu की टीम आगे भी ऐसा ही काम करते रहते है। तो आने वाले एक-दो साल में shiba Inu कॉइन अपने होल्डर्स को अच्छा मोटा प्रॉफिट दिला सकता है।  बात की जाए प्राइस prediction की तो shiba Inu कॉइन 1 रुपया को टच कर सकता है । अभी वर्तमान में यह Coin इंडियन रुपया में 0.001035  पर ट्रेड कर रहा है।

भारत में Shiba Inu Coin कहां से खरीद सकते हैं? ( Where can I buy Shiba Inu Coin in India ?)

आज के टाइम में बहुत सारे क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज मार्किट में है पर सभी एक्सचेंज पर ट्रस्ट नहीं किया जा सकता है।

Shiba Inu कॉइन को इंडिया में wazirx, Binance, Unocoin, Coinbase, Coinswitch Kuber इन पॉपुलर एक्सचेंज से आसानी से buy और sell कर सकते है।

 मेरे द्वारा भारत और वर्ल्ड के कुछ पॉपुलर एक्सचेंज की लिस्ट और लिंक दी गयी है आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इन एक्सचेंज को ज्वाइन कर सकते है।

Cryptocurrency Kaise Kharide ? || जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Binance ( World best Exchange )Click Here
Wazirx  ( India No.1 Exchange )Click Here
UnocoinClick Here
CoinDCXClick Here
Shiba Inu Coin In Hindi

FAQ :

Q : 1000 रुपए में कितने शीबा इनु सिक्का

Ans : वर्तमान में 1000/- में 0.001035 के रेट से लगभग 9 लाख 66 हज़ार कॉइन मिलेंगे। ( Date : 10/9/2022 )

Q : Shiba Inu coin price prediction 2025 in INR

Ans : एक्सपर्ट की माने तो Shiba Inu Coin 2025 तक 1 रुपया को आराम से टच कर देगा।

Q : Shiba Inu Coin का भविष्य क्या है?

Ans : जिस हिसाब से शीबा आर्मी के टीम मेंबर इस कॉइन का इकोसिस्टम बना रहे है। उसके हिसाब से यह कॉइन अपने होल्डर्स को आने वाले एक से दो साल में अच्छा मोटा प्रॉफिट दिला सकता है i

Q : शीबा इनु कब लांच हुआ था?

Ans : Shiba Inu coin अगस्त 2020 में लॉन्च हुआ था तब Shiba inu coin सिर्फ एक meme टोकन था।

Q : क्या आपको शीबा इनु का सिक्का खरीदना चाहिए?

Ans : वर्तमान में अभी shiba inu कॉइन काफी काम रेट में ट्रेड कर रहा है। आप shiba inu कॉइन में अपने पोर्टफोलियो का 1% से 2% shiba inu जैसे कॉइन पर लगा सकते है।

Disclaimer: कृपया ध्यान दें कि क्रिप्टो बाजार जोखिम से भरा है इसलिए अपने जोखिम पर निवेश करें। यह लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए लिखा गया था और Shiba Inu क्रिप्टो डेटा के आधार पर कीमत की भविष्यवाणी की गई थी।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में आपने जाना Shiba Inu Coin Kya hai ? तथा Shiba Inu coin का फ्यूचर कैसा रहेगा ?

इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी चीज़ समझ न आ रही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद हो, तो इससे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
आपको दिन शुभ रहे।


Spread the love

Leave a Comment