EPF Advance Withdrawal Rules in Hindi जाने पूरी जानकारी

Spread the love

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है सीखो एकाउंटिंग में। 

EPF Advance Withdrawal Rules in Hindi – EPF (एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड) एक प्रमुख पेंशन फण्ड है जो भारत में प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होता है। यह एक बचत योजना है जिसमे कर्मचारी अपनी कमाई का एक हिस्सा जमा करते हैं जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. इस योजना के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय तक एक सुरक्षित पैसा प्राप्त होता है।  इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण कार्य के लिए एडवांस EPF विथड्रावल की अनुमति भी मिलती है। इस आर्टिकल में हम आपको EPF Advance Withdrawal के नियम और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे

EPF क्या है? (What is EPF in Hindi)

EPF एक आर्थिक पेंशन फण्ड होता है जिसमे कर्मचारी अपनी हर महीने की कमाई का एक हिस्सा जमा करते हैं। यह पैसा उनकी रिटायरमेंट तक बचा रहता है और उन्हें एक सुरक्षित भविष्य के लिए मददगार होता है। EPF स्कीम में कर्मचारी और उनके एम्प्लायर दोनों एक बराबर राशि जमा करते हैं जो की कर्मचारी की भविष्य में मदद करती है।

एडवांस EPF निकलने के लिए नियम ( EPF Advance Withdrawal Rules)

EPF एडवांस विथड्रावल करने के लिए कुछ नियम होते हैं जो ध्यान में रखने चाहिए। आपको कुछ ख़ास मक़सद के लिए ही एडवांस निकलने की अनुमति मिलती है जैसे कि

  • घर की निर्माण या मरम्मत के लिए
  • शादी या व्यक्तिगत उत्सव के लिए
  • आप या आपके परिवार के स्वास्थ्य से जुडी एक्सपेंसेस के लिए
  • बच्चो की शिक्षा या पढाई से जुडी फीस के लिए

EPF निकलने के लिए कौनसा फॉर्म भरना होता है?

EPF एडवांस विथड्रावल के लिए आपको Form 31 एडवांस फॉर्म भरना होता है। आप इस फॉर्म को अपनी कंपनी के हर डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते हैं या फिर EPFO (एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाइजेशन) के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन भी इस फॉर्म को भर सकते हैं। इस फॉर्म को भरते वक़्त आपको अपने मक़सद को स्पष्ट रूप से लिखना होगा साथ ही आपको निकलने जा रहे एडवांस की राशि का भी विवरण देना होगा। 

एप्लीकेशन सबमिट करते वक्त ध्यान रखने वाली बातें

EPF एडवांस विथड्रावल के लिए एप्लीकेशन सबमिट करते वक़्त कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी चाहिए:

  • सही फॉर्म भरें और सारी ज़रूरी जानकारी दें.
  • आपके एप्लीकेशन में लिखे गए बैंक डिटेल्स सही और सुदर्शन हो.
  • एप्लीकेशन में आपका UAN नंबर  (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) शामिल हो

एप्लीकेशन करने में कितना खर्चा आता है?

EPF एडवांस विथड्रावल का प्रोसेस मुफ्त है यानी कि इसके लिए कोई भी खर्चा नहीं करना होता है। आपको सिर्फ सही फॉर्म भरना होता है और ज़रूरी डाक्यूमेंट्स को लगाना होता है। और आज के समय में तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही इसका फॉर्म खुद से भर सकते है।

FAQ:

Q:EPF एडवांस विथड्रावल क्या है?

ANS: EPF एडवांस विथड्रावल एक प्रकार का पैसा निकलने का प्रोसेस है जिसमे कर्मचारी अपने जमा किये हुए EPF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। 

Q:क्या सभी कर्मचारी EPF एडवांस विथड्रावल के लिए एलिजिबल हैं?

ANS: नहीं एपफ एडवांस विथड्रावल के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं। आपको कुछ स्पेसिफिक मक़सद के लिए ही एडवांस निकलने की अनुमति मिलती है जैसे की घर की मरम्मत शादी या स्वस्थ्य से जुडी एक्सपेंसेस।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल में किसी प्रकार का फीस लगती है?

ANS: नहीं EPF एडवांस विथड्रावल करने के लिए कोई भी फीस नहीं लगती। यह एक मुफ्त सुविधा है जो आपके जमा किये हुए पैसो को आपके ज़रूरतों के लिए इस्तेमाल करने में मदद करती है।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल का अमाउंट किसी भी मक़सद के लिए इस्तेमाल हो सकता है?

ANS: नहीं EPF एडवांस विथड्रावल का अमाउंट कुछ स्पेसिफिक मक़सदों जैसे की घर की मरम्मत शादी या स्वास्थ्य से जुडी एक्सपेंसेस के लिए इस्तेमाल होता है।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल के लिए कौनसा फॉर्म भरना होता है?

ANS: EPF एडवांस विथड्रावल के लिए आपको फॉर्म 31 एडवांस फॉर्म भरना होता है। इस फॉर्म में आपको आपके मक़सद को सही तरीके से लिखना होता है।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल के लिए किसी मिनिमम बैलेंस का होना ज़रूरी है?

ANS: नहीं EPF एडवांस विथड्रावल के लिए किसी मिनिमम बैलेंस का होना ज़रूरी नहीं है। आप अपने जमा किये हुए EP अकाउंट से जितना पैसा निकलना चाहें वह निकल सकते हैं।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल के लिए कोई उम्र की लिमिट होती है?

ANS: नहीं EPF एडवांस विथड्रावल के लिए कोई उम्र की लिमिट नहीं होती। आप जब चाहें तब एडवांस विथड्रावल का बेनिफिट ले सकते हैं लेकिन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान में रखते हुए।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल के लिए किसी तरीके का डॉक्यूमेंटेशन ज़रूरी है?

ANS: हाँ EPF एडवांस विथड्रावल के लिए आपको स्पेसिफिक मक़सद के लिए डाक्यूमेंट्री प्रूफ देना होता है जैसे की शादी की इनविटेशन डॉक्टर का सर्टिफिकेट या निर्माण का एस्टीमेट।

Q;क्या EPF एडवांस विथड्रावल का अमाउंट डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है?

ANS: हाँ EPF एडवांस विथड्रावल का अमाउंट सीधा आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है जो आपने EPFO के साथ जोड़ा हुआ है।

Q:एक साल में कितनी बार EPF एडवांस विथड्रावल की अनुमति मिलती है?

ANS: आप एक साल में सिर्फ एक बार EPF एडवांस विथड्रावल का बेनिफिट ले सकते हैं इसलिए अपने मक़सद को ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन सबमिट करें।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल के लिए किसी स्पेसिफिक टाइम पीरियड का इंतज़ार करना होता है?

ANS: नहीं EPF एडवांस विथड्रावल के लिए आप कभी भी एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं जब आपके पास मक़सद के लिए वैलिड प्रूफ होता हो।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल के लिए कोई लिमिट होती है?

ANS: हाँ EPF एडवांस विथड्रावल के लिए आप अपने जमा किये हुए पैसो का एक सर्टेन परसेंटेज या राशि तक का विथड्रावल कर सकते हैं जो की EPFO के द्वारा निर्धारित होती है।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल का प्रोसेस ऑनलाइन है या ऑफलाइन?

ANS: EPF एडवांस विथड्रावल का प्रोसेस आज कल ऑनलाइन भी हो सकता है। आप अपने UAN के साथ EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एडवांस विथड्रावल का प्रोसेस शुरू कर सकते हैं।

Q:क्या EPF एडवांस विथड्रावल का अमाउंट टैक्सेबल होता है?

ANS: नहीं EPF एडवांस विथड्रावल का अमाउंट टैक्सेबल नहीं होता है। 

निष्कर्ष : EPF एडवांस विथड्रावल एक महत्वपूर्ण सुविधा है जो कर्मचारियों को उनके ज़रुरत के वक़्त मदद करती है। यदि आप भी अपने EPF Account से एडवांस विथड्रावल करने का सोच रहे हैं तो ऊपर दी गयी सुझावों का पालन करें और सारी जानकारी सही तरीके से भरे। इससे आप आसानी से अपने पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपको सबसे ज़्यादा ज़रुरत होती है तभी इन पैसे को विथड्रावल करें।

इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी चीज़ समझ न आ रही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद हो, तो इससे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

यह भी पढ़े :


Spread the love

Leave a Comment