Rashtriya Pension Yojana Kya hai || NPS Scheme Details in Hindi

Spread the love

5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है सीखो एकाउंटिंग में। 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायंगे Rashtriya Pension Yojana Kya hai तथा इस स्कीम में आप कैसे अकाउंट खोल सकते है। जाने पूरी जानकारी..

Rashtriya pension yojana
Rashtriya pension yojana

Rashtriya Pension Yojana Kya hai

केंद्र सरकार के द्वारा प्राइवेट कर्मचारी को पेंशन देने के लिए इस योजना को 1 जनवरी 2004 को शुरुआत की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति प्राइवेट सेक्टर में काम करते है उनको रिटायरमेंट के बाद किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं मिलती है इसी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना लायी गयी है। इस स्कीम में आपको 60 साल तक के होने तक पैसे जमा करने होते है तथा 60 साल होने के बाद आपको हर महीने पेंशन के रूप में मिलती है। 

Rashtriya Pension Yojana में कौन निवेश कर सकता है ?

  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी Rashtriya Pension Yojana (NPS) में निवेश कर सकते है। 
  • प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी। 
  • आम नागरिक।

Rashtriya Pension Yojana की महत्वपूर्ण बाते  

स्कीम का नामRashtriya Pension Yojana
स्कीम की शुरुआत कब हुई1 Jan 2004
शुरुआत किसके द्वारा हुईकेंद्र सरकार के द्वारा
उद्देश्यबुढ़पे के लिए पेंशन उपलब्ध करना।
न्यूनतम जमा राशि For Tier-11000/- वार्षिक
न्यूनतम जमा राशि For Tier-2कोई न्यूनतम लिमिट नहीं है।
पैसा कब निकल सकते है (Maturity Period)60 साल पूरे होने के बाद
लाभार्थीदेश का प्रत्येक नागरिक

Rashtriya Pension Yojana के अंतर्गत एकाउंट्स

इस स्कीम में आप देश के किसी भी राष्ट्रीकृत सरकारी या निजी बैंक में Rashtriya Pension Yojana यानी NPS अकाउंट को खुलवा सकते है।  इस योजना में 2 प्रकार के अकाउंट होते है जो निम्न है। 

(A). Tier-1 Account

अगर आप NPS स्कीम में अकाउंट खुलवाना चाहते है तब आपको Tier-1 अकाउंट खुलवाना जरुरी होता है। इस अकाउंट में जमा पैसे को आप अपने रिटायरमेंट दे पहले निकल नहीं सकते है। इस अकाउंट को ही Pension अकाउंट भी कहते है। यह अकाउंट को आप 500/- रूपये से खोल सकते है। इस अकाउंट के अंतर्गत आपको एक साल में न्यूनतम 1000/- रूपये जमा करना अनिवार्य होता है। तथा अधिकतम जमा कराने की कोई सीमा नहीं है। 

(B). Tier-2 Account

अगर आपने टियर 1 अकाउंट खुलवाया है तो तो आप टियर 2 अकाउंट को खुलवा सकता है लेकिन आप के लिए टियर 2 अकाउंट खुलवाना जरुरी नहीं होता है। इस अकाउंट की खास बात यह है की आप इसमें कभी भी पैसे को डाल सकते है तथा कभी भी पैसे को आराम से निकल सकते है इसमें कोई Restriction नहीं होता है न ही पैसा लॉक होता है। इस यह अकाउंट को आप 1000/- रूपये से खोल सकते है। 

Rashtriya Pension Yojana के लिए पात्रता

  • भारत का कोई भी आम नागरिक व्यक्ति इस अकाउंट को खुलवा सकता है।
  • NRI ( नॉन-रेजिडेंट इंडियन ) भी इस स्कीम के अंतर्गत इन्वेस्टमेंट कर सकता है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। 

Rashtriya Pension Yojana के लिए डॉक्यूमेंट

आईडी प्रूफ  ; आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, पैन कार्ड,वोटर आईडी। 

एड्रेस प्रूफ : एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड, बिजली बिल या रजिस्ट्री की कॉपी।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म। पासपोर्ट साइज फोटो। जन्म प्रमाण पत्र।

Rashtriya Pension Yojana 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है निम्न स्टेप को फॉलो करें। 

STEP-1: सबसे पहले आप Rashtriya Pension Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

NATIONAL PENSION SYSTEM TRUST

STEP-2: वेबसाइट ओपन होने के बाद अब आप NATIONAL PENSION SYSTEM वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP-3 अब आपको एक फॉर्म दिखेगा उसमे Choose appropriate option में क्रमश Adhaar Online/offline,Individual Subscriber,Citizens of india तथा Tier 1 only सेलेक्ट करके आधार नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करके वेरीफाई करें।

STEP-4 अब NEW WINDOW ओपन होगी इस फॉर्म में आप पूरे 7 STEPS की पूरी जानकारी को भरे इस प्रकार आपका NPS में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। 

F&Q:

Q: NPS Yojana के लिए कौन पात्र है ?

Ans : Rashtriya Pension Yojana (NPS) के लिए पात्रता

  • भारत का कोई भी आम नागरिक व्यक्ति इस अकाउंट को खुलवा सकता है।
  • NRI ( नॉन-रेजिडेंट इंडियन ) भी इस स्कीम के अंतर्गत इन्वेस्टमेंट कर सकता है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।

Q:  NPS कौन ले सकता है?

Ans : Rashtriya Pension Yojana (NPS) में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी,प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी तथा आम नागरिक इस स्कीम का फायदा ले सकता है। 

Q: NPS Full Form In Hindi

Ans: NPS का फुल फॉर्म इंग्लिश में National Pension Scheme तथा हिंदी में इसको राष्ट्रीय पेंशन योजना कहते है। 

निष्कर्ष : इस आर्टिकल में आपने जाना कि Rashtriya Pension Yojana Kya hai तथा इस स्कीम में आप कैसे अकाउंट खोल सकते है। इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी चीज़ समझ न आ रही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद हो, तो इससे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
आपका दिन शुभ रहे।

यह भी पढ़े :


Spread the love

1 thought on “<strong>Rashtriya Pension Yojana</strong> Kya hai || NPS Scheme Details in Hindi”

Leave a Comment