Binance app Kya hai ? || Binance par Account kaise banaye
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायंगे Binance App kya hai ? और Binance App पर अकाउंट कैसे बनाये। साथ ही आप कैसे binance App पर क्रिप्टोकोर्रेंसी को buy या sell कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Binance app Kya hai ? || Binance par Account kaise banaye || Binance par Crypto Kaise Kharide || Binance Coin Kya hai || Binance Meaning In hindi || Binance App पर क्रिप्टो कैसे खरीदें?
Binance app Kya hai ?
Binance App दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। इसकी शुरुआत 2017 में Cayman Islands शहर में एक डेवलपर चांगपेंग झाओ ने की थी। binance App के साथ आप किसी भी कॉइन या क्रिप्टोकोर्रेंसी को Buy, sell और स्टेकिंग भी कर सकते है। binance App की खुद की ब्लॉकचैन है। तथा binance की खुद की भी एक क्रिप्टोकोर्रेंसी है जिसका नाम है BNB कॉइन।
Binance app पर क्रिप्टोकोर्रेंसी के अलावा NFT भी आसनी से Buy और sell या hold कर सकते है i NFT क्रिप्टो की तरह ही डिजिटल एसेट्स होती है। जिसे Non fungible Token कहा जाता है।
Binance Coin kya hai
Binance कॉइन binance एक्सचेंज का खुद का कॉइन है जो पूरी तरह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर based है। binance कॉइन को 2017 में Etheraum blockchain technology पर लॉन्च किया गया था। वर्तमान में BNB कॉइन खुद की ब्लॉकचैन पर काम करता है ।
Binance par Account kaise banaye
Step-1 सबसे पहले आपको Binance Website पर जाना होगा । Website पर जाने के लिए इस लिंक यहाँ क्लिक करें। — Click Here

Step-2 वेबसाइट पर जाने के बाद Get Started पर क्लिक करें।
Step-3 उसके बाद Sign Up With Phone number or Email Id वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step-4 अब Email Id और पासवर्ड डालकर Create Personal Account पर क्लिक करें । उसके बाद email पर आये OTP का उपयोग करे आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा ।

Step-5 अकाउंट Create हो जाने के बाद Playstore में जाके binance का app को इनस्टॉल करें तथा email Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
Step-6 लॉगिन हो जाने के बाद प्रोफाइल वाले Icon पर क्लिक करें तथा Unverication Show होगा उसपर जाके अपनी प्रोफाइल को Verifed करें Verifed करने के लिए Personal information Government Issued Id ( Voter Id or Adhaar card ) और facial recognition करके 12 से 24 hour का wait करें आपका अकाउंट verifed हो जाएगा।
Step-7 Account verifed होने के बाद app को ओपन करें तथा wallets वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Funding वाले Option पर क्लिक करें तथा P2P वाले ऑप्शन में जाए।

Step-8 P2P वाले Option Buy वाले ऑप्शन में क्लिक करें तथा दिए गए जिस सेलर का 95% से 100% show कर रहा होगा उसको क्लिक करें।

Step-9 उसके बाद By Flat वाले Option सेलेक्ट करके जितना आप डिपाजिट करना चाहते है उतना अमाउंट डाले तथा buy with 0 fee पर क्लिक करें।

Step-10 इसके बाद Seller payment Method से UPI का ऑप्शन सेलेक्ट करके Make payment पर क्लिक करें।

Step-11 पेमेंट complete करने के बाद Transferred Notify Seller पर क्लिक करें । इसके बाद seller आपके अकाउंट में USDT ट्रांसफर के देंगे उसके बाद आप कोई भी क्रिप्टोकोर्रेंसी को खरीद सकते है।
FAQ :
Q: बाइनेंस एक्सचेंज (Binance Exchange ) क्या है ?
Ans : Binance App दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। Binance App के साथ आप किसी भी कॉइन या क्रिप्टोकोर्रेंसी को Buy, sell और स्टेकिंग भी कर सकते है।
Q: Binance सिक्का क्या है ?
Ans : Binance कॉइन binance एक्सचेंज का खुद का कॉइन है जो पूरी तरह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर based है। binance कॉइन को 2017 में Etheraum blockchain technology पर लॉन्च किया गया था। वर्तमान में BNB कॉइन खुद की ब्लॉकचैन पर काम करता है ।
निष्कर्ष : दोस्तों तो आज आपने सीखा इंडिया में Binance App पर अकाउंट कैसे बनाये तथा Binance App Se Cryptocurrency कैसे ख़रीदे।
अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड समझने में कुछ भी दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके प्रश्न कर सकते है साथ ही आप अपनी राय भी दे सकते है ।
आपका दिन सुबह रहे।
Disclaimer: कृपया ध्यान दें कि क्रिप्टो बाजार जोखिम से भरा है इसलिए अपने जोखिम पर निवेश करें। यह लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए लिखा गया था।