नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिरसे स्वागत है सीखो एकाउंटिंग में। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे Metaverse क्या है? ( Metaverse Meaning In Hindi )
Metaverse Meaning In Hindi || Metaverse क्या है ? || What is Metaverse In Hindi || Metaverse in Hindi || Metaverse की उत्पत्ति कब और किसने की ?
Metaverse क्या है ? ( Metaverse Meaning In Hindi )
Metaverse एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है। जिसके माध्यम से रियल वर्ल्ड तथा वर्चुअल वर्ल्ड एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएगी। जिसमे हम वह सब कार्य कर पाएंगे जो हम एक्चुअल लाइफ के करते है। Metaverse में कोई भी चीज़, बस्तु रियल में नहीं होगी लेकिन हम उन सब चीज़ों को महसूस कर पाएंगे।
Metaverse एक तरह की वर्चुअल दुनिया होगी जिसमे हम अपने वर्चुअल identity के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में enter का पाएंगे। जिस प्रकार अभी वर्तमान में हम PUBG ,Free Fire Game में वर्चुअल तरीके से एक दूसरे के साथ गेम खेलते है।
गेम्स के अंदर हमारा एक वर्चुअल character होता है Virtual identity तथा एक Virtual name के साथ हम गेम के वर्चुअल वर्ल्ड में enter करके अपने फ्रेंड के साथ गेम का मज़ा लेते है। उसी प्रकार हम फ्यूचर में अपनी असली identity के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में enter कर सकेंगे।
चलिए इसको आसान भाषा में समझते है। जिस प्रकार हम बास्तविक दुनिया में जीते है, काम करते है, कोई खेल खेलते है ,ट्रैवलिंग करते है,लोगो से बात करते है। यही सब कार्य हम metaverse टेक्नोलॉजी के साथ भी वर्चुअल तरीके से कर पाएंगे। तथा महसूस भी कर पाएंगे।
उदहारण से समझते है जैसे आप ने प्लान बनाया की आपको कनाडा में घूमने जाना है लेकिन आप किसी भी रीज़न की वजह से वहाँ जा नहीं पा रहे है। तो आने वाले कुछ सालों में आप metaverse टेक्नोलॉजी की माध्यम से वर्चुअल तरीके से घर बैठे कनाडा या कोई भी जगह पर आसानी से जा सकते है तथा वहाँ की चीज़ों को महसूस भी कर पाएंगे। Metaverse के आने से हमारी दुनिया में काफी चेंज आ जायेगा।
Metaverse कैसे काम करेगा ?
जैसा की हमने जाना Metaverse एक तरह का वर्चुअल वर्ल्ड तथा काल्पनिक जीवन पर आधारित होगा। Metaverse पूरी तरह से सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर based होगा जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार वर्चुअल character को बना कर वर्चुअल वर्ल्ड में enter कर पायेगा। और वर्चुअल वर्ल्ड में होने वाली चीज़ों को महसूस भी कर पायेगा।
Metaverse की उत्पत्ति कब और किसने की ?
Metaverse की उत्पत्ति सबसे पहले 1992 में एक राइटर नील स्टेफेंसों ( Neal Stephenson ) ने snow Crush नामक बुक में की थी।
Metaverse के फायदे क्या है ?
- Metaverse के आने पर हम अपने घर से ही किसी भी जगह पर वर्चुअल तरीके से घूम सकेंगे।
- Metaverse के आने पर हम किसी भी व्यक्ति से आसानी से मिल और महसूस भी कर सकेंगे।
- Metaverse के आने पर सबसे बड़ा ज्यादा फायदा बिजनेसमैन तथा बड़ी बड़ी कंपनी के ओनर्स को होगा। metaverse के आने पर ट्रैवलिंग का खर्चा के साथ टाइम की भी बचत होगी।
- Metaverse के माध्यम से आप अपने फॅमिली मेंबर्स,दोस्तों या अपने करीबी लोगो के साथ वर्चुअल पार्टी कर पायेंगे।
- Metaverse के माध्यम से आप घर बैठे मीटिंग्स,स्टडी आसानी से कर पायेंगे।
- Metaverse आने से आप अंतरिक्ष पर भी जा सकेंगे। तथा वहाँ का नेचर भी फील कर पायेँगे।
Metaverse के नुकसान क्या है ?
जिस प्रकार हर चीज़ का फायदा और नुक़सान होता है उसी प्रकार metaverse के आने से भी लोगो को बहुत सारे नुकसान होंगे। जैसे metaverse के आने पर इंसान अपने सभी काम को घर बैठे वर्चुअल तरीके से ही करेगा। एक दूसरे से एक्चुअल में मिलना कम हो जायेगा। metaverse के आने से लोगो में लोग फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान देना कम कर देंगे।
Metaverse पर कौनसी कंपनी कार्य कर रही है?
Metaverse पर वर्तमान में Google,facebook,Fortnite,Microsoft जैसी बड़ी बड़ी कंपनी एक वर्चुअल वर्ल्ड को बनाने में लगी है।
FAQ :
Q: मेटावर्स टेक्नोलॉजी क्या है ?
Ans : Metaverse एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है। जिसके माध्यम से रियल वर्ल्ड तथा वर्चुअल वर्ल्ड एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएगी। जिसमे हम वह सब कार्य कर पाएंगे जो हम एक्चुअल लाइफ के करते है। Metaverse में कोई भी चीज़, बस्तु रियल में नहीं होगी लेकिन हम उन सब चीज़ों को महसूस कर पाएंगे।
Q : फेसबुक का न्यू नाम क्या है?
Ans : फेसबुक ने अपना नाम बदलकर Meta रख लिया है।
निष्कर्ष : दोस्तों तो आज आपने जाना Metaverse Kya hai ? तथा यह किस प्रकार काम करेगा ?
अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड समझने में कुछ भी दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके प्रश्न कर सकते है साथ ही आप अपनी राय भी दे सकते है ।
आपका दिन सुबह रहे।
Cryptocurrency Kya hai || यह कैसे काम करती है ?