GST On Pujan samagri : भारत में आज से त्योहारो का सीजन शुरू हो चुका है, आने वाले सभी त्योहार जैसे नवरात्री पूजन,दशहरा,दिवाली और छठ पूजा में पूजन सामग्रियों की बिक्री बहुत तेज़ी से बढ़ने लगती है इन सब को लेकर फाइनेंस विभाग ने GST के अंतर्गत कुछ सामग्री को अलग किया है जिसका स्टेटमेंट जीएसटी डिपार्टमेंट ने जारी किया है।
गंगाजल पर 18% जी.एस.टी के दावों का स्पस्टीकरण
सोशल मीडिया पर अभी पूजन सामग्री को लेकर कुछ अपवाह ने जन्म लिया है जिसमे लोगो का कहना है गंगाजल पर 18% जीएसटी लागु किया जा रहा है लेकिन जीएसटी डिपार्टमेंट के द्वारा इन सब बातों का खंडन करते हुए गंगाजल और अन्य पूजा सामग्री पर किसी भी प्रकार का कोई जीएसटी लागू नहीं किया गया है।
त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही फाइनेंस विभाग ने यह सूचना जारी की थी।
त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही फाइनेंस विभाग ने 12 अक्टूबर को साफ़-तौर पर स्पष्ट किया गया था कि गंगाजल और अन्य प्रकार की धार्मिक पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री पर जीएसटी के अंतर्गत छूट दी गयी है।
हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से गंगाजल पर 18% का दावा किया गया था। इस पर GST डिपार्टमेंट के इस स्टेटमेंट से सभी प्रकार के दावे और अपवाहों का स्पष्टीकरण हुआ है।
गंगाजल को जीएसटी के अंतर्गत रखने का फैसला पहले ही हो चुका है
जब 2017 में पूरे देश भर में जीएसटी लागू किया गया था तब जीएसटी परिषद् की 14वी और 15वी मीटिंग में पूजन सामग्री और गंगाजल को लेकर काफी विस्तार से चर्चा हुई थी और उसी वक्त तय हुआ था कि गंगाजल और बाकी पूजन सामग्री को जीएसटी के अंतर्गत 2017 से ही 0% के दायरे में रखा गया है।
जीएसटी के अंतर्गत पूजन सामग्री के रेट का चार्ट
Items | GST Rate |
---|---|
गंगाजल | 0% GST Rate (From 2017 To Till) |
बिंद,सिंदूर | 0% GST Rate (From 2017 To Till) |
काजल,कुमकुम | 0% GST Rate (From 2017 To Till) |
तुलसी कंठी माला,रूद्राक्ष आदि | 0% GST Rate (From 2017 To Till) |
(FAQs):
Q:क्या पूजा सामग्री पर जी.एस.टी लगता है ?
Ans:अधिकतर पूजन सामग्री पर जी.एस.टी नहीं लगता है पूजन सामग्री को 2017 से ही जीएसटी में छूट प्रदान की गयी है।
Q:पूजा सामग्री के लिए जी एस टी रेट क्या है ?
Ans:पूजन सामग्री पर 0% के रेट के अंतर्गत रखा है इसका मतलब है पूजन सामग्री पर जीएसटी लागू नहीं है।
Q:क्या गंगाजल पर 18% जीएसटी लागू हो गया है?
Ans: जी नहीं गंगाजल पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स लागू नहीं है।
यह भी पढ़े :
- GST Kya hai ? | फुल फॉर्म,अर्थ,फायदे और हानि
- About Income Tax In Hindi | इनकम टैक्स की पूरी जानकारी
- GST Return Kya Hai || Type of GST Return In Hindi
- What is TDS In Hindi || TDS Kya hai ? || पूरी जानकारी हिंदी में
- GST Registration kaise kare || पूरी जानकारी हिंदी में