Aadhar pan link kaise kare || जाने पूरी प्रोसेस हिंदी में

Spread the love

4.2/5 - (6 votes)

हेलो दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है सीखो एकाउंटिंग में।  इस पोस्ट में हम बतायेंगे पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं आप खुद से कैसे चेक कर सकते है ? तथा aadhar pan link kaise kare  पूरी प्रोसेस के लिए हमारे साथ बने रहे।

Aadhar pan link kaise kare || Pan card ko aadhar se link kaise kare || कैसे चेक करें पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक है या नहीं ? || Link aadhaar with pan || How to link Aadhaar with PAN card online step by step

कैसे चेक करें पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक है या नहीं ?

STEP-1 सबसे पहले आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाए । 

Income Tax official Website : गूगल में सर्च करें (income Tax Login) फर्स्ट लिंक में जाए

STEP-2 वेबसाइट पर जाने के बाद आप Link adhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP-3 इसके बाद आप अपना पैन नंबर और आधार नंबर को डाले।

STEP-4 इसके बाद validate वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

STEP-5 अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा तो आपको यह मैसेज show होगा

Your PAN XXXXXXX Is Already Linked to Given Aadhaar xxxxxx 

अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा Pan Aadhar se link करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 रखी थी इसके बाद आधार पैन लिंक करने ले लिए आपको 1000/- की पेनल्टी जमा करके आधार को पैन से लिंक करना होगा। इसकी भी लास्ट डेट 30 जून 2023 रखी गयी है।

हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप यह फीस PAY करके आधार पैन को लिंक कर सकते है। 

Link Aadhaar With Pan

इस प्रोसेस करने से पहले आप यह जरूर चेक कर लें आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में दी डिटेल्स मैच होना जरुरी है जैसे नाम जन्मतिथि एड्रेस आदि। 

STEP-1 सबसे पहले आपने चेक किया आपका आधार पैन कार्ड लिंक है या नहीं अगर आपका पैन आधार लिंक नहीं है तो उसमे आपको यह मैसेज show करेगा। 

Pan not linked with Aadhaar Please Click on Link Aadhaar link to link your Aadhaar with PAN

STEP-2 अब आप LINK AADHAAR वाली लिंक पर जाए।

STEP-3  इसके बाद new window ओपन होगी उसमे आप अपना आधार नंबर और पैन नंबर डाले। जिसमे एक मैसेज show होगा (Payment Details not found For this PAN) इसके बाद Continue to Pay through E-Pay Tax पर क्लिक करें।

नोट : पूरी Condition पढ़ते जाए

STEP-4 E-Tax वाले पेज में अपना दो बार पैन नंबर और अपना मोबाइल नंबर डाले तथा OTP से वेरीफाई करें। 

STEP- 5 इसके बाद आपको एक new page में you have successfully Verifed through mobile OTP show होगा इसके बाद आप अपनी डिटेल्स चेक करके Continue बटन पर क्लिक करें ।

STEP- 6 इसके बाद अब आपको तीन ऑप्शन show करेगा आप income Tax वाले ऑप्शन में Proceed पर क्लिक करें ।

STEP-7 इसके बाद अब आपको दो ऑप्शन show होंगे

  1. Assessment Year: असेसमेंट ईयर में आपको 2023-24 सेलेक्ट करना है। 
  2. Type of Payment: टाइप ऑफ़ पेमेंट वाले ऑप्शन में Other Receipt (500) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।

नोट : ध्यान के साथ दोनों Option को फाइल करें अगर इसके अलावा कुछ और सेलेक्ट किया तो आपका पेमेंट गलत सेक्शन में हो जायेगा। 

STEP-8 अब आगे new page में पेमेंट की जानकारी Automatically (F).other option में ले लेगा उसके बाद आप Continue पर क्लिक करके आगे बढे। 

STEP-9 इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन में 5 ऑप्शन show होंगे इसमें से आप Payment Gateway वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

STEP-10 इसके बाद आपको एक new page में पेमेंट का preview show करेगा आगे आप Pay Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा term and Condition पर I Agree पर Tick करके Submit to bank पर क्लिक करें ।

STEP-11 अब आप payment Gateway के ऑप्शन पर Pay Now पर क्लिक करें ।

STEP-12 इसके बाद आपको तीन ऑप्शन show करेगा आप उसमे से UPI के through पेमेंट करें।

STEP-13 पेमेंट हो जाने के बाद अब एक new page ओपन होगा जिसमे मैसेज Show करेगा THE Challan payment is Successful इसके बाद आप challan के PDF को Download करके रख लें ।

STEP-14 Payment और challan का PDF डाउनलोड करने के बाद अब आपको

5-7 दिन का wait करना है ।

STEP-15  5-7 दिन के बाद अब आपको फिरसे Link Aadhaar वाले ऑप्शन में जाके अपना पैन आधार लिंक का स्टेटस चेक करें ।

अब उसमे आपको एक मैसेज Show होगा

Your Payment Details are verified Please Click on Continue to proceed With submission of Aadhaar Pan Linking Request

 इसके बाद continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

STEP-16 इसके बाद new page ओपन होगा ।उसमे आपका आधार नंबर Show होगा

Name As per Aadhaar: अपना नाम डाले

Mobile Number : आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर डाले

दोनों चेक बॉक्स को पढ़े तथा अपने According क्लिक करके LInk Aadhaar पर क्लिक करें इसके बाद आधार OTP के द्वारा वेरीफाई करें तथा vaildate पर क्लिक करें। 

3-4 दिन में आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा । 

3-4 के बाद आप अपने पैन कार्ड लिंक का स्टेटस जरूर चेक करें ।

FAQ :

Q : aadhaar pan link last date ?

Ans : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा Pan Aadhar se link करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 रखी थी इसके बाद आधार पैन लिंक करने ले लिए आपको 1000/- की पेनल्टी जमा करके आधार को पैन से लिंक करना होगा। इसकी भी लास्ट डेट 31 June 2023 रखी गयी है।

यह भी पढ़े :

GST Registration kaise kare || पूरी जानकारी हिंदी में

निष्कर्ष :

आज आपने जाना की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं आप खुद से कैसे चेक कर सकते है ? तथा aadhar pan link kaise kare 

इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी चीज़ समझ न आ रही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद हो, तो इससे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
आपको दिन शुभ रहे।

Income Tax Official Website : https://www.incometax.gov.in/iec/foportal

अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी है तो रेटिंग जरूर दे।


Spread the love

2 thoughts on “Aadhar pan link kaise kare || जाने पूरी प्रोसेस हिंदी में”

Leave a Comment