एकाउंट्स तीन प्रकार के होते है। 

1.Personal Account 2.Real Account 3.Nominal Account

व्यक्तिगत खाते जो व्यक्तियों,कंपनी,फर्मो,संघो के समूह आदि से सम्बंधित होते है इन्हे तीन भागो में बांटा गया है।  

1.Personal Account  (व्यक्तिगत खाता)

1.Personal Account  (व्यक्तिगत खाता)

A.Natural Personal A/c B.Artificial Personal A/c C.Representative Personal A/c

सभी व्यक्तियों के नाम से सम्बंधित खाते जैसे राम,श्याम,मोहन,सोहन,व्यापार स्वामी का पूंजी खाता, आदि प्राकृतिक खाते होते है।

A.Natural Personal A/c (प्राकृतिक खाते)

कृतिम खातों में बैंक,वीमा व्यापारिक,संस्था, लेनदार और देनदार आदि इसके अंतर्गत आते है।

B.Artificial Personal A/c (कृतिम खाते )

प्रतिनिधि व्यक्तिगत खाते ऐसे खाते हैं जो एक निश्चित व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें प्रीपेड और बकाया किराया जैसे खाते शामिल हैं।

C.Representative Personal A/c (प्रतिनिधित्व खाते)

ऐसे खाते जो अधिकार और एसेट्स से सम्बंधित होते है वास्तविक खाते कहलाते है। इन्हे दो श्रेणी में बांटा किया गया है।

2.Real Account  ( वास्तविक खाता )

A.Tangible Real A/c B.Intangible Real A/c

जिन संपत्ति को छुआ जा सकता है उन्हें मूर्त संपत्ति कहते है और इनके खाते को मूर्त खाते जैसे फर्नीचर अकाउंट,मशीनरी अकाउंट, बिल्डिंग अकाउंट, आदि।

A.Tangible Real A/c (मूर्त वास्तविक खाते)

जिन संपत्ति को छुआ न जा सके उन्हें अमूर्त संपत्ति कहते है और उनके खाते को अमूर्त खाते जैसे कॉपीराइट गुडविल ट्रेडमार्क पेटेंट आदि.

B.Intangible Real A/c (अमूर्त वास्तविक खाते)

ऐसे अकाउंट जो लाभ और हानि  और इनकम और एक्सपेंसेस से सम्बंधित होते है नॉमिनल अकाउंट कहलाते है। जैसे सेल्स अकाउंट,सैलरी अकाउंट, डिस्काउंट अकाउंट, इंटरेस्ट अकाउंट, इन्शुरन्स अकाउंटआदि. 

3.Nominal Account  (नाममात्र का खाता)

इनकम टैक्स,जीएसटी,फाइनेंस,क्रिप्टोकोर्रेंसी और एकाउंटिंग से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Seekho Accounting को फॉलो करें 

SEEKHO ACCOUNTING

और वेबस्टोरी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें