अगर आपके पास कृषि भूमि है तथा उसमे खेती करने से आय प्राप्त होती है तो यह आय इनकम टैक्स के दायरे से मुक्त होती है।

Image Credit : Istock

1.कृषि इनकम 

अगर आपको विरासत में अपने माता-पिता किसी प्रकार की जमीन या जेवर मिले है तो यह इनकम टैक्स फ्री होती है लेकिन इस सम्पति को आप बेचते है या इंटरेस्ट कमाते है तो इस पर टैक्स लगेगा। 

Image Credit : Istock

2.विरासत में मिली सम्पति 

अगर आपके पास LIC की कोई पालिसी है और आपकी पालिसी मैच्योर होगयी है तब उससे मिलने वाली राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। 

Image Credit : Istock

3.LIC की मैच्योरिटी पर मिलने वाली इनकम 

सेविंग अकाउंट पर एक साल में 10 हज़ार रूपये तक के इंटरेस्ट की इनकम टैक्स फ्री होती है। यह छूट सेक्शन 80TTA के तहत मिलती है। 

Image Credit : Istock

4.सेविंग अकाउंट के ब्याज पर 

अगर आपको शेयर या म्यूच्यूअल फण्ड से होने वाली इनकम लॉन्ग टर्म है तब 1 लाख रूपये तक के प्रॉफिट पर कोई टैक्स नहीं लगता है। 

Image Credit : Istock

5.शेयर या म्यूच्यूअल फण्ड से होने वाली इनकम 

शादी विवाह में दोस्तों और रिश्तेदार से मिले गिफ्ट पर किसी प्रकार की इनकम टैक्स नहीं लगता है लेकिन गिफ्ट से प्राप्त राशि 50 हज़ार तक होनी चाहिए। 

Image Credit : Istock

6.शादी विवाह में मिले गिफ्ट 

वेबस्टोरी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें