SHIBA INU COIN क्या है ?

Shiba Inu बिटकॉइन की तरह ही एक Decentralized क्रिप्टोकोर्रेंसी है। Shiba Inu कॉइन को एक अनजान व्यक्ति ( Ryoshi ) ने Aug 2020 में डोज कॉइन किलर के नाम पर मजाक मजाक में बनाया गया था। डोज कॉइन की तरह ही Shiba Inu कॉइन भी एक meme कॉइन ही है।

SHIBA INU COIN 

अभी वर्तमान समय में Shiba Inu एक meme कॉइन से बढ़कर काम कर रहा है। shiba Inu कॉइन का खुद का shibaswap भी है । shiba Inu कॉइन अभी वर्ल्डवाइड रैंकिंग 13 है।

SHIBA INU COIN  से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण तथ्य 

SHIBA INU COIN का ट्रेड नाम : SHIB

SHIBA INU COIN  Rank  : #13 

SHIBA INU COIN का सबसे वर्तमान रेट : ₹0.001035

SHIBA INU COIN  भविष्य कैसा हो सकता है ?

अभी वर्तमान में shiba Inu कॉइन की सबसे ज्यादा हाईक बनी हुई है। सभी लोग shiba Inu को खरीदना चाहते है तथा खरीद भी रहे है। जब shiba Inu कॉइन लॉन्च हुआ था तब शीबा कॉइन सिर्फ एक meme कॉइन था। लेकिन वर्तमान में shiba Inu कॉइन ने अपना बहुत बड़ा इकोसिस्टम बना लिया है।

SHIBA INU COIN  PRICE PREDICTION

अगर shiba Inu की टीम आगे भी ऐसा ही काम करते रहते है। तो आने वाले एक-दो साल में shiba Inu कॉइन अपने होल्डर्स को अच्छा मोटा प्रॉफिट दिला सकता है। बात की जाए प्राइस prediction की तो shiba Inu कॉइन 1 रुपया को टच कर सकता है । 

भारत में SHIBA INU COIN कहां से खरीद सकते हैं?

SHIBA INU COIN को इंडिया में wazirx, Binance, Unocoin, Coinbase, Coinswitch Kuber इन पॉपुलर एक्सचेंज से आसानी से buy और sell कर सकते है।

कृपया ध्यान दें कि क्रिप्टो बाजार जोखिम से भरा है इसलिए अपने जोखिम पर निवेश करें। यह लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए लिखा गया है ।

क्रिप्टोकोर्रेंसी से रेलेटेड और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट  Seekho accounting पर विजिट कर सकते है

SEEKHO ACCOUNTING