Shiba Inu बिटकॉइन की तरह ही एक Decentralized क्रिप्टोकोर्रेंसी है। Shiba Inu कॉइन को एक अनजान व्यक्ति ( Ryoshi ) ने Aug 2020 में डोज कॉइन किलर के नाम पर मजाक मजाक में बनाया गया था। डोज कॉइन की तरह ही Shiba Inu कॉइन भी एक meme कॉइन ही है।
अभी वर्तमान में shiba Inu कॉइन की सबसे ज्यादा हाईक बनी हुई है। सभी लोग shiba Inu को खरीदना चाहते है तथा खरीद भी रहे है। जब shiba Inu कॉइन लॉन्च हुआ था तब शीबा कॉइन सिर्फ एक meme कॉइन था। लेकिन वर्तमान में shiba Inu कॉइन ने अपना बहुत बड़ा इकोसिस्टम बना लिया है।
अगर shiba Inu की टीम आगे भी ऐसा ही काम करते रहते है। तो आने वाले एक-दो साल में shiba Inu कॉइन अपने होल्डर्स को अच्छा मोटा प्रॉफिट दिला सकता है। बात की जाए प्राइस prediction की तो shiba Inu कॉइन 1 रुपया को टच कर सकता है ।