मान लेते है लोन अमाउंट 8 लाख है तथा ब्याज दर 12% है तब इंटरेस्ट अमाउंट 80 हज़ार होगा।
अगर आप की सैलरी 15 लाख है तो आप कुछ न कुछ डोनेशन तो जरूर करते होंगे। चैरिटेबल ट्रस्ट और सरकार को डोनेट किये गए पैसा का 50% या 100% का डिडक्शन मिलता है।
1.ऑलमोस्ट सभी प्रकार के इन्वेस्टमेंट और खर्चे करके ही आप टैक्स बचा सकते है।
2.जितने भी डिडक्शन बताये गए है सबका अधिकतम अमाउंट लिया है आपके केस में ऐसा होना पॉसिबल नहीं है।
3.अगर आप इतना सब इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते है तब आपको New Tax Regime के अंतर्गत लगभग 2 लाख रूपये का टैक्स लगेगा।
Seekho Accounting
इनकम टैक्स, जीएसटी, क्रिप्टोकोर्रेंसी और एकाउंटिंग से रिलेटेड जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर visit करें।