NPS एक रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे अच्छा विकल्प में से एक है। यह योजना का लाभ कोई भी सेक्टर के नौकरी करने वाले लोग उठा सकते है।

Image Credit : istock

 NPS क्या होता है ?

NPS एक तरह की पेंशन स्कीम है जिसमे पैसा जमा करने आप अपने रिटायरमेंट के बाद आराम से अपना खर्चा चला सकते है। 

Image Credit : istock

NPS स्कीम के अंतर्गत जमा रकम पर सालाना लगभग 8% तक की दर से रिटर्न मिल सकता है। 

Image Credit : istock

NPS के अंतर्गत इनकम टैक्स में सेक्शन 80C तथा 80CCD के तहत 2 लाख रूपये तक का डिडक्शन ले सकते है। 

Image Credit : istock

यह स्कीम को सरकार के द्वारा चलाया जाता है तो यह पूरी तरफ से सुरक्षित निवेश है। 

Image Credit : istock

अगर आप 24 साल की उम्र से इसमें निवेश करते है तब आप 6000 रूपये महीना जमा करके 36 साल के बाद हर महीने लगभग 50 हज़ार रूपये की पेंशन पा सकते है। 

Image Credit : istock

50 हज़ार रूपये की पेंशन पाने के लिए कितना जमा करना होगा ?

इनकम टैक्स,जीएसटी,फाइनेंस,क्रिप्टोकोर्रेंसी और एकाउंटिंग से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Seekho Accounting को फॉलो करें 

SEEKHO ACCOUNTING

बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 

इस पोस्ट में दी गयी जानकारी एजुकेशन पर्पस  के लिए  दी है

इस पोस्ट में दी गयी जानकारी एजुकेशन पर्पस  के लिए  दी है 

Image Credit : istock